1
रंगीला पत्र
धुँधले थे अक्षर
फौजी के नाम
2
छुट्टी निरस्त
होली हुई बेरंग ,
सैनिक सोचे
3
बनाती होगी
रोते हुए गुझिया
प्रतीक्षा में माँ
4
सबसे छुपा
पोंछती होगी आँखें
इस होली माँ
5
उड़ेंगे रंग
बिना मेरे अँगना
होगी उदास
6
होली की शाम
देखता होगा राह
मेरा वो बेटा
धुँधले थे अक्षर
फौजी के नाम
2
छुट्टी निरस्त
होली हुई बेरंग ,
सैनिक सोचे
3
बनाती होगी
रोते हुए गुझिया
प्रतीक्षा में माँ
4
सबसे छुपा
पोंछती होगी आँखें
इस होली माँ
5
उड़ेंगे रंग
बिना मेरे अँगना
होगी उदास
6
होली की शाम
देखता होगा राह
मेरा वो बेटा
7
लिये वो रंग
बैठा राह निहारे
फौजी का बेटा
बैठा राह निहारे
फौजी का बेटा
8
होली की रात
भी ,चले यहाँ गोली -
सैनिक सोचे
9
रंग न संग
समझे कौन दर्द
हम फौजी का
भी ,चले यहाँ गोली -
सैनिक सोचे
9
रंग न संग
समझे कौन दर्द
हम फौजी का
-0-
No comments:
Post a Comment