Wednesday, 6 January 2016

 


एक ऐतिहासिक मैच समाप्त हुआ
रचना श्रीवास्तव
क्रिकेट ऑल स्टार टी-२० मैच शृंखला में तीसरा मैच वार्न के वारियर्स और सचिन के ब्लास्टर के बीच लॉस एंजेलिस के डॉज़र स्टेडियम में हुआ, जो कि तब ख़त्म हुआ जब वार्न ने छक्का मारा और मैच जीत लिया। इसीके साथ वार्न के वारियर्स ने मैच की ये शृंखला ३-० से जीत लीl इस मैच श्रृंखला में कुल ३० महान खिलाडियों ने भाग लिया। इस श्रृंखला के पहले दो मैच न्यू यॉर्क और हियूस्टन में हुएl अमेरिका में इस तरह का ये पहला मैच थाl लोगों ने इसका बहुत आनंद लिया। मैच से एक दिन पहले क्रिकेट क्लीनिक हुआ, जिसमे बच्चों को इन महान खिलाड़िओं के साथ अभ्यास करने का मौका मिला।
           . इस मैच में वारियर्स ने सचिन के ब्लास्टर को ४ विकेट से हरा कर तीन मैचों की ये श्रृंखला जीत लीl सचिन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कीl सचिन और सहवाग ने पारी की शुरुआत की और सहवाग के २७ रन्स पर कोर्ट्नी वाल्स के द्वारा आउट होने से पहले सचिन और सहवाग ने मिल कर ५५ रन्स बनाये थेl इसके बाद सचिन ने अर्धशतक बनाया और महेला जयवर्धने के साथ मिल कर ७४ रन्स बनाये। जब जयवर्धने ४१ रन्स पर एंडरू  की गेंद पर आउट हुए तो स्कोर थाl १३२ चौथे विकेट की साझेदारी में गांगुली और कार्ल हूपर ने मिल कर ८६ रन जोड़े और गांगुली ने अपना अर्ध शतक बनाया। ब्लास्टर्स ने पांच विकेट खो कर २१९ रन्स बनाये थे और सभी उनकी जीत की आशा लिए बैठे थे, पर ब्लास्टर्स ने अंतिम कुछ ओवरस में बहुत रन दिए जिसके कारण वो मैच हार गएl वारियर्स का स्कोर छठे ओवर में ३ विकेट पर ५२ रन था जब कुमार संगकारा पिच पर आयेl जोंटी और संगकारा ने मिल कर कुछ रन बनाये। जोंटी रोड्स २४ गेंद में १७ रन बना कर आउट हो गये लेकिन कुमार संगकारा डटे रहे और उन्होंने महत्वपूर्ण ४२ रन्स बनाये। यहीं से  वारियर्स मैच में वापस आ गये इसके बाद रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस ने मिल कर कम समय में ही ८८ रन बना लिएl जब जीत के लिए मात्र ३ रन बाकी थे तो कप्तान शेन वार्न  क्रीज़ पर आये उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से छक्का मार कर मैच जीत लिया।
मुख्य स्कोर कुछ यूँ  रहेl
सचिन के  ब्लास्टर्स  :- २० ओवर में   ५ विकेट पर २१९ रन्स
सचिन  तेंदुलकर  ५६ , सौरव  गांगुली  ५० ; डेनियल  वेटोरी  ३३ रन्स दे कर ३ विकेट लिए )
वार्न के  वारियर्स :- ६ विकेट पर २२४ रन्स रिक्की  पोंटिंग  ४३ (आउट नहीं हुए)  ,जैक्वेस  कालिस  ४७ ; Graeme  स्वांन   १२ रन  दे कर २ विकेट लिए
इस तरह एक ऐतिहासिक मैच समाप्त हुआl  मैच ख़त्म होने के बाद पत्रकारों  से बात करते हुए हिंदी मीडिया के प्रश्न का जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि "पिच बहुत ही अच्छी थी और लोगों का रिस्पॉन्स भी बहुत ही अच्छा था" सचिन ने आगे कहा कि जब मैने ऑल स्टार क्रिकेट के बारे में बात की तो सभी तुरन्त तैयार हो गए. मीडिआ से बात करते हुए तेंदुलकर ने आगे कहा कि हम मैच को और क्रिकेट को यहाँ ले कर आएं हैं पर इसको आगे बढ़ाना अब आप सभी के हाथों में हैl आप का सहयोग रहा तो निश्चय ही क्रिकेट आगे बढ़ेगा। वार्न ने कहा कि लोगों को इतना उत्साहित देख कर बहुत अच्छा लगाl  इस से पहले मीडिआ से बात करते हुए वी वी यस लक्ष्मण ने कहा कि "अभी ये श्रंखला पूरी हो फिर हम सोचेंगे की आगे क्या करना है"l ब्रायन लारा से जब पूछा गया कि क्या बच्चों में क्रिकेट को ले कर उत्साह था तो उन्होंने कहा कि हाँ बच्चों ने मेहनत की हैl मै चाहता हूँ कि क्रिकेट को यहाँ इतना प्रचार मिले कि यहाँ की फिल्मो में भी क्रिकेट दिखाया जाये। लारा इस बात से बेहद उत्साहित दिखे कि वो बच्चे जिनने कभी सचिन या लारा को खेलते हुए नहीं देखा वे भी हमारा नाम लेकर मैंदान में हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे और ये सब देखना काफी सुखद लगा. लारा ने यह भी कहा कि मैं अमेरिका से बहुत करीब हूँ और यदि कभी क्रिकेट के प्रचार और प्रोत्साहन के लिए मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगाl अमेरिका में ऐसे मैच का आयोजन कराना आसान नहीं रहा होगा और आयोजक सचमुच धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि सभी प्रयत्न करने के बाद भी डोज़र्स को ईडन गार्डन बनाने मैं अभी वक़्त लगेगा. बहरहाल सचिन, सहवाग, शोएब, वार्न, पोंटिंग, जाक, लारा, लक्ष्मण, गांगुली, डोनाल्ड आदि को एक साथ खेलते हुए अमेरिका मैं देखना, ये किसी सपने से कम नहीं था, और मुझे लगता है कि ये प्रयास एक दिन शायद बेसबॉल और क्रिकेट के बीच कहीं न कहीं अपने लिए रास्ते खोज लेगाl  
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment