लॉस एंजेलिस में संम्पन हुआ रीजनल प्रवासी भारतीय दिवस
लॉस एंजेलिस के वेस्टर्न बोनावेंचर होटल में रीजनल प्रवासी भारतीय दिवस संपन्न हुआ इसमें करीब १००० लोगों ने भाग लिया
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सैन फ्रांसिसको में कॉन्सुलेट जनरल के साथ मिल कर दो दिवसीय भारतीय प्रवासी दिवस का आयोजन किया और भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत कियाl आयोजकों ने टैग लाइन निर्धारित की जो इस प्रकार थी, 'प्रवासी भारतीय :भारत और अमेरिका के रिश्तों में नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं'l
अमेरिका में न्यू यॉर्क के बाद क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित करने वाला लॉस एंजेलिस दूसरा शहर है l
भारतीय राजदूत (एम्बेसडर )श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नवां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस लोस एंजेल्स में करना प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कैलिफोर्निया यात्रा का अंश मात्र है और जो योगदान एन आर आई और इंडियन अमेरिकन्स अमेरिका और भारत में दे रहे हैं उनके लिए हैंl कैलिफोर्निया और यहाँ के लोगों ने भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में और ग़दर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थीl यदि हम आज के समय को देखें जहाँ नवीन प्रक्रिया और डिजिटल टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं तब यहाँ पर स्थित भारतीय कम्पनियाँ अमेरिका और पूरे संसार में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रही है अतः यहाँ कैलिफोर्निया में क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस करना बनता थाl
नवम्बर १४ गाला(gala ) में तीन कांग्रेस सदस्यों ने भाग लिया प्रतिनिधि जेनिस हहन् ने एन आर आई और भारतीय मूल के अमेरिकियों के योगदान की बहुत प्रशंशा कीl स्टेट रिप्रन्टेटिव जूडी छू ने कहा भारतीय अमेरिकन सम्प्रदाय बढ़ रहा है और अमेरिका में ये तीसरा बड़ा सजातीय समूह हैl इसका अमेरिका की शासन प्रणाली(गवर्नमेंट) में महान योगदान है जूडी जी ने एमी बेरा के हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव और डॉ विवेक मूर्थी के देश का सर्जन जनरल बनने की सराहना कीl
प्रतिनिधि ब्रैड शेर्मन ने कहा कि भारत और अमेरिका को अपने राजनयिक गठबंधनों को मजबूत करते रहना चाहिए और मित्र राष्ट्र की तरह साथ में काम करना चाहिएl .मुझे आपको ये बताने की जरुरत नहीं है कि पिछले १० या २० सालों में ये दोनों देश राजनैतिक और मिलिट्री के मामलों में कितने नज़दीक आ गए हैंl विदेश राज्य मंत्री श्री विजय कुमार सिंह ,(मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर एक्सटर्नल अफेयर्स),ने कहा लॉस एंजेल्स में इंडियन अमेरिकन समुदाय ने बहुत ही उन्नति की है और उन्हें गर्व हैl
लॉस एंजेलिस के वेस्टर्न बोनावेंचर होटल में रीजनल प्रवासी भारतीय दिवस संपन्न हुआ इसमें करीब १००० लोगों ने भाग लिया
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सैन फ्रांसिसको में कॉन्सुलेट जनरल के साथ मिल कर दो दिवसीय भारतीय प्रवासी दिवस का आयोजन किया और भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत कियाl आयोजकों ने टैग लाइन निर्धारित की जो इस प्रकार थी, 'प्रवासी भारतीय :भारत और अमेरिका के रिश्तों में नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं'l
अमेरिका में न्यू यॉर्क के बाद क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित करने वाला लॉस एंजेलिस दूसरा शहर है l
भारतीय राजदूत (एम्बेसडर )श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नवां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस लोस एंजेल्स में करना प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कैलिफोर्निया यात्रा का अंश मात्र है और जो योगदान एन आर आई और इंडियन अमेरिकन्स अमेरिका और भारत में दे रहे हैं उनके लिए हैंl कैलिफोर्निया और यहाँ के लोगों ने भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में और ग़दर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थीl यदि हम आज के समय को देखें जहाँ नवीन प्रक्रिया और डिजिटल टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं तब यहाँ पर स्थित भारतीय कम्पनियाँ अमेरिका और पूरे संसार में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रही है अतः यहाँ कैलिफोर्निया में क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस करना बनता थाl
नवम्बर १४ गाला(gala ) में तीन कांग्रेस सदस्यों ने भाग लिया प्रतिनिधि जेनिस हहन् ने एन आर आई और भारतीय मूल के अमेरिकियों के योगदान की बहुत प्रशंशा कीl स्टेट रिप्रन्टेटिव जूडी छू ने कहा भारतीय अमेरिकन सम्प्रदाय बढ़ रहा है और अमेरिका में ये तीसरा बड़ा सजातीय समूह हैl इसका अमेरिका की शासन प्रणाली(गवर्नमेंट) में महान योगदान है जूडी जी ने एमी बेरा के हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव और डॉ विवेक मूर्थी के देश का सर्जन जनरल बनने की सराहना कीl
प्रतिनिधि ब्रैड शेर्मन ने कहा कि भारत और अमेरिका को अपने राजनयिक गठबंधनों को मजबूत करते रहना चाहिए और मित्र राष्ट्र की तरह साथ में काम करना चाहिएl .मुझे आपको ये बताने की जरुरत नहीं है कि पिछले १० या २० सालों में ये दोनों देश राजनैतिक और मिलिट्री के मामलों में कितने नज़दीक आ गए हैंl विदेश राज्य मंत्री श्री विजय कुमार सिंह ,(मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर एक्सटर्नल अफेयर्स),ने कहा लॉस एंजेल्स में इंडियन अमेरिकन समुदाय ने बहुत ही उन्नति की है और उन्हें गर्व हैl
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी जो की इस दो दिवसीय कार्यक्रम का
शुभारंभ करने वाली थी परन्तु उनको पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के कारण
दुबई से ही नयी दिल्ली वापस जाना पड़ाl भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता
गुलशन ग्रोवर ने इस प्रोग्राम में भाग लियाl प्रीटी जिंटा और प्रियंका
चोपड़ा को भी इस कार्यक्रम में आना था परन्तु अपरिहार्य कारण से वो न सकींl
नवम्बर १४ गाला में बहुत सुन्दर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गयाl
कार्यक्र्म का प्रारम्भ पेरिस में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दो
मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कर के हुआ l
इस कार्यक्रम में केपीसी ग्रुप ऑफ़ कम्पनी के प्रधान (चेयरमैन)श्री काली पी.चौधुरी को एन आर आई(NRI )ऑफ़ दा ईयर का ख़िताब दिया गयाl
स्थानीय आयोजकों और भारतीय सरकार का ये साझा कार्यक्रम थाl कॅन्सल जनरल श्री वेंकटेश अशोक ने स्थानीय प्रतिनिधियों को सहायता की उद्यमी श्री सुनील तोलानी इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने वाले लोगों में से एक थेl इन्होने धन की व्यवस्था की और मिल कर कार्यक्रम को आयोजित कियाl
इस कार्यक्रम में केपीसी ग्रुप ऑफ़ कम्पनी के प्रधान (चेयरमैन)श्री काली पी.चौधुरी को एन आर आई(NRI )ऑफ़ दा ईयर का ख़िताब दिया गयाl
स्थानीय आयोजकों और भारतीय सरकार का ये साझा कार्यक्रम थाl कॅन्सल जनरल श्री वेंकटेश अशोक ने स्थानीय प्रतिनिधियों को सहायता की उद्यमी श्री सुनील तोलानी इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने वाले लोगों में से एक थेl इन्होने धन की व्यवस्था की और मिल कर कार्यक्रम को आयोजित कियाl
विदेश
मंत्रालय के सेक्रेटरी (सेक्रेटरी in the मिनिस्ट्री ऑफ़ ओवरसीज
इंडियन अफेयर्स) श्री अनिल के.अग्रवाल ने कहा के प्रवासी भारतीय अमेरिका
और भारत के रिश्तों में एक महत्वपूर्ण भूंमिका अदा कर रहें हैंl इन्होने
आगे कहा कि अमेरिकी भारतीयों के ह्रदय में अभिलाषा है कि भारत को अवसरों का
देश बनाया जाय और हम लोगों की ये कोशिश रहेगी कि आपको वो मंच प्रदान किया जाये जहाँ आप की ये अभिलाषा पूर्ण हो l
Rachana Srivastava
No comments:
Post a Comment