Tuesday, 26 July 2011

जिनके साथ सही में ये होता होगा उन पर क्या बीतती होगी  :--सरताज गिल

'खाप पंचायत'  के द्वारा की जाने वाली ऑनर किलिंग के मुद्दे पर बनी फिल्म 'खाप ' इसी महीने रिलीज होने जा रही है lप्रस्तुत है फिल्म में कुश की मुख्य भूमिका निभाने वाले सरताज गिल से की गई बातचीत के मुख्य अंश l

आपको ये फिल्म कैसे मिली ?
एक दिन मेरे एजेंट का फ़ोन आया की क्या तुम  १५ मिनट में मेरे पास आ सकते हो ? (इस एजेंट को संपर्क मैने करीब डेढ़ पहले लिया था ) मै पहुँचा तो वहां मेरी मुलाकात हुई निलेश इनामदार से जो आनन्दा फिल्म के असोसिएट डिरेक्टर हैं lउन्होंने मुझे ऑडीशन के लिए बुलाया l वहाँ अजय सिन्हा जी जो इस फिल्म के निर्देशक हैl उन्होंने मेरा ऑडीशन लिया करीब ४० मिनट तक ऑडीशन हुआ l उसके बाद  उन्होंने कहा कि आपने बहुत अच्छा किया है l हम आपको  बताएँगे ..दो दिन बाद ही उनका फ़ोन आ गया की सरताज आप मेरी फिल्म कर रहे हैं l
फिल्म का मुख्य विषय क्या है ?
फिल्म का नाम है 'खाप 'l ये फिल्म 'खाप पंचायत 'पर आधारित हैं lकरीब ४० या ५० गांवों का जो संगठन है उसे खाप कहते हैं l इन  गाँवो की पंचायत को मिला कर जो महा पंचायत बनती है lउसे 'खाप पंचायत ''कहते हैं lइस पंचायत का मानना है कि यदि आप एक खाप में शादी करते हैं तो वो शादी नहीं मानी जाएगी क्योंकी वो भाई बहन की शादी है lये ऐसी प्रथा है जिसे हम ओनर किलिंग के नाम से जानते हैं l यही मुद्दा हमने इस फिल्म में उठाया है l

फिल्म में आपका किरदार क्या है ?
इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम है कुश l ये साऊथ अफ्रीका से दिल्ली पढाई करने के लिए आया है l यहाँ उसकी मुलाकात रिया से होती है l ये किरदार यूविका चौधरी निभा रही हैं l कुश और रिया प्रेम करने लगते हैं और शादी कर लेते हैं lजब ये गाँव जाते हैं तो इनका सामना होता है खाप पंचायत से ,और ये पंचायत इनकी शादी को मानने से इंकार कर देती हैं l

फिल्म का कोई ऐसा सीन जो आपने किया और आप उसको भुला नहीं पा रहे हैं .
जी हाँ एक सीन जहाँ कुश और रिया यानी मुझे और यूविका को गाँव वालों ने घेर रखा है और कुश को जोर डाल रहे हैं कि वो रिया को राखी बांध दे l क्योंकी वो भाई बहन है ,और गाँव वाले १० -१० रुपये निकल कर मुझे यानी कुश को देते हैं कि जब रिया कुश को राखी बांधे तो कुश उसको( रिया को)शगन के तौर पर दे सके l इतना दुःख पहुँचाने वाला सीन था कि क्या कहूँl .मै सोच रहा था किमै तो मात्र अभिनय कर रहा हूँ जिनके साथ सही में ये होता होगा उन पर क्या बीतती होगी ?

आपके आलावा  इस फिल्म में और कौन से कलाकार हैं ?
ओम पुरी जी जो की यूविका के दादा जी बने हैं और वही सरपंच भी हैं l मोहनीश बहल जी ये यूविका के पिता का किरदार कर रहे हैं l अनुराधा पटेल जो यूविका की माँ बनी हैं l मनोज पाहवा जी ,गोविन्द नामदेव ,अलोक नाथ जी,यूविका  चौधरी

आपको इन सभी के साथ काम कर के कैसा लगा ?
सभी बहुत अनुभवी लोग हैं l मैने तो सभी से बहुत कुछ सीखा है l ओम पुरी जी ज्यादा बोलते नहीं पर बीच बीच में जो एक लाइन बोलते हैं सभी हँसते रह जाते हैं l,मनोज जी के साथ मेरा तालमेल बहुत ही अच्छा  है lवो बहुत अच्छे इन्सान हैं lगोविन्द जी के साथ फिल्म में मेरा एक सीन है ,जब वो मुझे थप्पड़ मारते हैं और मै प्रतिरोध करता हूँ वो बहुत ही अच्छा सीन है l.यूविका बहुत अच्छा काम करती हैं बहुत प्यारी और अच्छी इन्सान है l.मुझे इन सभी के साथ काम करने के मौका मिला ये मेरा सौभाग्य है l

फिल्म के संगीत के बारे में कुछ बताइए ?
फिल्म का संगीत बहुत ही अच्छा है l फिल्म में ८ गाने हैं जिसमे ३ गाने श्रिया  घोषाल और  शान ने गाये हैं .और राहत फ़तेह अली खान साहब ,  जगजीत सिंह जी ,रेखा  भरद्वाज जी ने गाये हैं l  रेख जी ने जो गाना गया है वो मेरा बहुत ही पसंदीदा गाना है उसके बोल हैं "खुदा सो रहा है इश्क रो रहा है "l

फिल्म की शूटिंग किन किन जगहों पर हुई है ?
पंचगनी के पास एक जगह है 'वाई' जहाँ गाँव का पूरा सीन फिल्माया गया है l फल्टन में हवेली है l ,मुम्बई में कोलेज का सीन किया है l  दिल्ली में इण्डिया गेट ,राज पथ ,सूरज कुण्ड एक जगह है जहाँ मेला लगता है .इस सभी जगहों पर हमने शूटिंग  की है l आपने शूटिंग की बात की है तो एक घटना बताना चाहूँगा हमें एक गाने की शूटिंग करनी थी तो हम कुल्लू मनाली गाये l गाने में हमको बर्फ चाहिए थी lपर वहाँ बर्फ नहीं थी हमने वहाँ के लोगों से पूछा की हमको बर्फ कहाँ मिलेगी उन्होंने बताया कि आपको रोहतांग पाश तक जाना होगा lअगले दिन हम रोहतांग पाश के लिए निकले करीब चार घंटे का सफर तय करके जब हम वहाँ पहुँचे तो हमने देखा कि बरफ तो है पर काली हो गई है l अब क्या करें ?फिर हम बर्फ की  खोज में थोडा और ऊपर चलने लगे l हमने  करीब  ७ घंटे  की दूरी तय की तब जा कर हमको बहुत अच्छी बर्फ मिली यहाँ  स्नो फ़ोल भी होने लगा l हमने अपनी अपनी गाड़ियों में इंतजार किया l जब बर्फ का गिरना बंद हुआ तो हमने शूटिंग शुरू की l हमको पता चला था कि यहाँ तूफान आने वाला है और आपके पास मात्र ४५ मिनट है l अतः आप जल्दी से यहाँ से निकल जाइये l हम लोग इस समय इतनी ऊँचाई पर थे कि यहाँ पर हम लोगों को साँस लेने में परेशानी हो रही थी फिर भी हमने गाने का एक भाग शूट किया इसी समय ऐसा हुआ कि मुझे और यूनिट के कुछ और लोगों को उल्टियाँ होने लगी उल्टियों में खून आरहा था l मुझे लगा अब क्या करूं lअजय जी ने मुझे समझाया परेशान मत हो अपने काम पर ध्यान दो सब ठीक हो जायेगा l इस शूटिंग  के इतने अच्छे परिणाम मिले हैं कि कोई कह नहीं सकता कि अभी कुछ देर पहले हम खून की उल्टियाँ कर रहे थे l अपनी पहली फिल्म में मैने ये सीखा की हमारी इंडस्ट्री में कितनी मेहनत होती है और काम कितना जरुरी है l कुछ भी हो जाये शो मस्ट गो ऑनl 
  http://www.hindimedia.in/index.php?option=com_content&task=view&id=15998&Itemid=46   

10 comments:

  1. फिल्म 'खाप ' के बारे में विस्तृत जानकारी...रोचक लगी.

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया जानकारी दिया है आपने! धन्यवाद!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया और सुन्दर जानकारी दिया है आपने! धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. प्रभावित किया आपकी इस प्रस्तुति ने.

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया...देखी नहीं है खाप!

    ReplyDelete
  6. साक्षात्कार में कुश की बातें रोचक लगीं।
    आभार आपका।

    ReplyDelete