Friday, 31 August 2012

तोहफा
----------------
अर्डमोर (अमेरिका का एक शहर )आने के बाद बस एक चीज मोहिना को अच्छी  लगती थी वो थी उसके घर के पास पुस्तकालय का होना .बेटी कुहू और बेटे आदिव के स्कूल जाने के बाद मोहिना पुस्तकालय में आजाती कभी कुछ पढ़ती और कभी बच्चों के स्टोरी टाइम के लिए शॉन की मदद करती .शॉन पुस्तकालय में बच्चों और बड़े बच्चों (किशोरों )का विभाग देखती थी .यहाँ  आते आते मोहिना की शॉन से अच्छी दोस्ती हो गई थी .एक दिन शॉन ने कहा की उसकी बौस लिन उसको हायर करना चाहती है .मोहिना ये सुन कर बहुत खुश हो गई और उसने  हाँ कर दी .अब मोहिना इस पुस्तकालय का हिस्सा थी . मोहिना का मुख्य काम था शॉन की मददत करना .शॉन  और मोहिना साथ में बहुत ख़ुशी  ख़ुशी काम करते lएक रोज जब मोहिना पुस्तकालय पहुंची तो उसने देखा की  शॉन के पास एक बच्चा  बैठा है .शॉन  ने कहा मोहिना ये डेविड है .ये पहले आता था पर कुछ समय से इसका आना बंद था lअभी बहुत दिनों के बाद आया है .
डेविड ने मुस्कुरा के  हाय   किया मोहिना ने भी मुस्कुरा के उसके हाय का जवाब दिया .शॉन ने डेविड को लिखने के लिए कुछ पेपर दिए थे जिनमे कुछ अल्फाबेट थे और कुछ नंबर भी थे .करीब एक घंटे बाद वो बच्चा अपनी माँ के साथ चला गया .डेविड रोज ही पुस्तकालय में आता शॉन उसको कुछ पेपर देती वो काम करता उसके बाद शॉन डेविड को कभी पेन्सिल कभी बुक मार्क कभी कुछ स्टीकर रिवार्ड के रूप में  दे  कर विदा करती . मोहिना कल मुझको आने में थोडा देर हो जाएगी तुम डेविड के लिखने के लिए पेपर निकाल देना और उसका इनाम भी .अगले दिन मोहिना ने शॉन के कहे अनुसार डेविड को सब पेपर लिखने के लिए दे दिए .थोड़ी देर में शॉन भी आगई .अरे वाह तुमने नीले रंग की पेन्सिल और स्टीकर निकाले हैं डेविड के लिए
हाँ शॉन  मैने  देखा था की जब तुम डेविड को कुछ भी देती थी तो वो    हमेशा नीले रंग की चीजें ही चुनता है  तो मुझे लगा की शायद नीला रंग उसका मनपसंद रंग है इसी लिए .....
अरे नहीं मोहिना नीला रंग उसका पसंदीदा रंग नहीं है ये तो उसकी माँ का पसंदीदा रंग है
अरे ये माँ का इतना ख्याल रखता है माँ भी तो इसका इतना ध्यान रखती है रोज  यहाँ लाती है उसको कितने प्यार से सब कुछ समझाती है
माँ कौन सी माँ तुम उससे कहाँ मिली ?
जो उसके साथ आती है वो ही तो डेविड की माँ है न मोहिना बोली
नहीं मोहिना वो तो उसकी केयर टेकर है ,ये विशेष घर में रहता है अपने घर में नहीं रहता है डेविड दिमागी तौर से बहुत कमजोर है न इसलिए इसके माता पिता ने इसको विशेष घर में रखा है. जब ये चार  साल का था तो इसकी माँ को पता चला की डेविड का आई क्यू स्तर   बहुत ही कमजोर है कुछ सालों तक तो डेविड अपने माँ बाप के साथ ही रहता था पर फिर सभी को परेशानी होने लगी और इसकी माँ ने इसको विशेष घर मे भरती करा दिया कई महीनो तक डेविड बहुत रोता था बहुत परेशानऔर  दुखी रहता पर अब देखो बहुत खुश है आराम से रहता है और वहाँ  सभी को बहुत प्यार भी करता है lइस विशेष घर में केयर टेकर होती हैं जो ऐसे बच्चों का ध्यान रखती हैं   जानती हो मोहिना पहले जो इसकी केयर टेकर थी  न उन्होंने इसको यहाँ लाने से मना कर दिया था इसी  लिए बहुत दिनों से डेविड यहाँ नहीं आया था .ये जो अभी आती है न इसका नाम जूली है ये बहुत ही अच्छी है शॉन बताये जा रही थी और मोहिना स्तब्ध हो कर ये सब सुन रही थी उसके मन में डेविड के लिए बहुत ही प्यार उमड़ आया था . 
शॉन डेविड जहाँ रहता है वहां का खर्चा तो बहुत आता होगा इसकी माँ सब कुछ पे करती होगी है न .मोहिना के जिज्ञासू मन ने सवाल किया
 नहीं मोहिना  डेविड अपना खर्चा खुद निकालता है .
मोहिना के चेहरे पर आश्चर्य के भाव थे "पर कैसे शॉन ये तो दिमागी तौर से ................................"
"हाँ तुम सही कह रही हो पर जहाँ ये रहता है न वहाँ के लोग इस बात का भी ध्यान रखते हैं lयहाँ अर्डमोर में कुछ जगह ऐसी है जो ऐसे लोगों को काम देती हैं lडेविड एक होटल में सफाई का काम करता है l "
मोहिना उस दिन काम से आने के बाद भी बस डेविड के बारे में सोचती रही मै जब बड़ा हो जाउँगा तो शॉन तुमको और मोहिना को घुमाने ले जाउँगा .डेविड के हाथों में जूली के कार की चाभी थी .अच्छा और खिलाओगे कुछ नहीं शॉन ने कहा
खिलाऊंगा न पिज्जा " यदि तुम जूली की चाभी खोज सको तो ..............बड़े शारीर में स्थित बच्चे से  दिमाग की मासूम शरारत देख कर जूली मुस्कुरा रही थी
तुम्हारे हाथ में है शॉन ने कहा
नहीं उसने अपने हाथ खोल के दिखा दिए
थोड़ी देर बाद शॉन ने कहा अच्छा मै हारी अब बताओ कहाँ है चाभी .
डेविड ने टोपी के नीचे से चाभी निकाल कर दिखाया ये रही और हसने लगा हम सभी उसके साथ हसने लगे .तभी कुकर की सिटी बजी और मोहिना अपनी सोच के घेरे से बाहर आई
एक दिन सोमवार की सुबह जब डेविड आया तो शॉन  ने पूछा डेविड इस वीकएंड में क्या किया ?
मै माँ के पास गया था .अपने भाई बहनों के साथ खेलाl माँ ने मेरे लिए पिज्जा बनाया था  .lजानती हो शॉन कल मेरा जन्मदिन था l
अरे वाह हैप्पी बर्थ डे .मोहिना  और शॉन ने एक साथ  कहा
"तुमको अपने जन्मदिन पर क्या तोहफा चाहिए "मोहिना ने पूछा l
डेविड चुप रहा l
"अरे ! बताओ न तुम को अपने जन्मदिन पर क्या चाहिए हम लाकर देंगे तुम्हे ""अबकी शॉन ने कहा
"मै अपनी माँ के मनपसंद  रंग की चीजे लेता हूँ ,जो उसको अच्छा लगे वही करता हूँ फिर भी माँ .............."डेविड थोड़ी देर ले किये चुप हो गया फिर कहने लगा "  मै हमेशा अपनी माँ के साथ रहना चाहता हूँ , उस विशेष घर में नहीं क्या ये तोहफा मुझे मिल सकता है ?"इतना कह कर डेविड अपने पेपर पर  काम करने लगा उसको जैसे इस प्रश्न का जवाब मालूम था
मोहिना और शॉन एक दुसरे का मुँह  देखने लगे .ये तोहफा उसको इस जन्म में तो कभी नहीं मिल सकता था l

1 comment:

  1. Very fine, fine and all meaningful presentation
    Happy New Year 2013.
    I saw your blog and let us seek to keep their thoughts.

    ReplyDelete