मै पहलवान का किरदार निभा रहा हूँ :-अजय देवगन
अनेकों सुपर हिट फिल्म देने वाले हर दिल अज़ीज़ अजय देवगन की नई फिल्म बोल बच्चन ६ जुलाई को रिलीज होने वाली है l अजय देवगन इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनके साथ है .असीम, अभिषेक बच्चन ,प्राची देसाईl प्रस्तुत इस फिल्म के बारे में अजय जी से की गई बातचीत :------------
अनेकों सुपर हिट फिल्म देने वाले हर दिल अज़ीज़ अजय देवगन की नई फिल्म बोल बच्चन ६ जुलाई को रिलीज होने वाली है l अजय देवगन इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनके साथ है .असीम, अभिषेक बच्चन ,प्राची देसाईl प्रस्तुत इस फिल्म के बारे में अजय जी से की गई बातचीत :------------
आपने रोहित शेट्टी जी के साथ बहुत से फिल्म की है एक और फिल्म इनके साथ करने का अनुभव कैसा रहा ?
रोहित के साथ काम करना हमेशा ही बहुत
ही अच्छा लगता है lहम एक दूसरे के साथ काम करने में बहुत सहजता का अनुभव
करते हैं l कभी कभी तो मुझे कुछ कहने की भी जरुरत नहीं होती है और वो समझ
जाते हैं l
बोल बच्चन फिल्म में अपने रोल के बारे में कुछ बताइए क्या आपने अपने रोल के लिए कुछ खास तैयारी की थी ?
हाँ मैने गुजरती थाली का आनन्द लिया हैl क्या था की अभिषेक को गुजरती खाना बहुत पसंद है अतः कभी कभी वो हमसब को ले कर जाता था खाना खाने के लिए l
जयपुर के आलावा इस फिल्म की शूटिंग कहाँ हुई है?
अधिक सूटिंग तो जयपुर में हुई है इसके आलावा मुंबई और कुछ सीन्स की शूटिंग वाई (महाराष्ट्र का शहर ) में हुई है l
अभिषेक बच्चन के साथ काम का अनुभव कैसा रहा ?
ये फिल्म मनोरंजन से भरी है .हसी की सवारी है और निश्चय ही यदि आप पहलवान का किरदार निभा रहे हैं तो आप जानती है की क्या उम्मीद करनी चाहिए ?
बोल बच्चन फिल्म में अपने रोल के बारे में कुछ बताइए क्या आपने अपने रोल के लिए कुछ खास तैयारी की थी ?
मै इस फिल्म में पहलवान का किरदार निभा रहा हूँ इसके आलावा और क्या है दर्शक खुद ही देख पाएंगे .ये बहुत ताजगी भरा रोल है जहाँ
तक तैयारी की बात है हर रोल जो भी आप करते हैं उसकी आपको तैयारी करनी पड़ती
है चाहे वो छोटा सा भी रोल हो .मै अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हूँ l
फिल्म की शूटिंग जयपुर में हुई है .जयपुर में शूटिंग करने का आपका अनुभव कैसा रहा ?
जयपुर
बहुत अच्छा शहर है l.हम ज्यादा समय तो काम करते रहे इस लिए मै शहर को
अधिक देख नहीं पाया मै जयपुर बहुत बार गया हूँ यहाँ काम करने मै हमेशा ही
आनन्द आता है l
क्या आपने विशेष गुजरती थाली का आनन्द लिया है ?
हाँ मैने गुजरती थाली का आनन्द लिया हैl क्या था की अभिषेक को गुजरती खाना बहुत पसंद है अतः कभी कभी वो हमसब को ले कर जाता था खाना खाने के लिए l
अधिक सूटिंग तो जयपुर में हुई है इसके आलावा मुंबई और कुछ सीन्स की शूटिंग वाई (महाराष्ट्र का शहर ) में हुई है l
अभिषेक बच्चन के साथ काम का अनुभव कैसा रहा ?
अभिषेक
के साथ "ज़मीन" के बाद ये मेरी दूसरी फिल्म है वो बहुत अच्छा सहयोगी है
अपने काम के प्रति समर्पित है और उसके पास बहुतु ही अच्छा सेन्स ऑफ हियूमर
है l
इस फिल्म में विशेष क्या है ?ये फिल्म मनोरंजन से भरी है .हसी की सवारी है और निश्चय ही यदि आप पहलवान का किरदार निभा रहे हैं तो आप जानती है की क्या उम्मीद करनी चाहिए ?
इस फिल्म के संगीत के बारे मै कुछ बताइए .आपका पसंदीदा गाना कौन सा है ?
इसका संगीत बहुत ही
अच्छा है .मै गानों के बारे में अच्छा रिवियु (reviews ) सुन रहा हूँ
lहिमेश का संगीत बहुत ही अच्छा है .lमुझसे एक गाना चुनने को न कहिये .मै एक
गाना नहीं चुन सकता क्योंकी ये दुसरे गानों के साथ न इंसाफी होगी l
क्या आप इस फिल्म के बारे में कुछ खास कहना चाहेंगे ?
कोई खास बात नहीं बस इतना की ये ६ जुलाई को आने वाली है और मै उम्मीद करता हूँ कि मेरे सारे प्रशंशक फिल्म को देखने देखेंगे
l
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14555171.cms
http://www.hindimedia.in/2/index.php/manoranjanjagat/bat-mulakat/2337-i-am-playing-the-role-of-hercules-ajay-devgan.html
अजय देवगन का साक्षात्कार बढ़िया लगा,,,,
ReplyDeleteRECENT POST...: दोहे,,,,
बढिया
ReplyDeleteबहुत बढिया
बधाई ...
ReplyDeleteबढिया बहुत सुन्दर..
ReplyDelete